अपराध के खबरें

सोशल डिस्टेंस के अनुपालन वास्ते हजपुरवा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी ने गृह सचिव को भेजा त्राहिमाम संदेश



समस्तीपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सरकारी हाट व निजी हाट में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं..?  जिला प्रशासन मौन क्यों .?

राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में हॉट और पेठिया में नहीं हो रहा है सोशल डिस्टेंस का पालन । जिससे कोराना वायरस का फैलाव के खतरे को बढ़ावा मिल रहा है । ऐ हाल है ग्रामीण क्षेत्र के समस्तीपुर प्रखंड के विक्रमपुर बांदे, शम्भुपट्टी दुधपुरा, चकअब्दुल गनी के साथ ही कल्याणपुर प्रखंडान्तर्गत  सोरमार, चकमेहसी, गुदरी, श्रीनाथपरण,कुशियारी, मटियारा, सैदपुर बाज़ार समिति समेत प्रायः मंडियों का है। बताया जाता हैं कि विगत् शुक्रवार की शाम को कुशियारीहाट में आंध्रा का सड़ा गला मछली, मुर्गा, खस्सी का कटिंग देख हजपुरवा पंचायत के जनप्रिनिधियों ने स्थानीय कल्याणपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी को इस संदर्भ में सूचना दी । लेकिन घंटो स्थानीय प्रशासन के नहीं पहुंचने पर लोगों ने जिलाधिकारी को  सूचित कर त्राहिमाम संदेश भेजा । तब थक हार कर सी०ओ० अभय प्र० दास हाट परिसर में पहुंचकर 05 मिनट तक ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचना प्रकाशित कर हाट ठेकेदार  जय ठाकुर से काना फुसी कर निकल गए । वहीं लोगों का आरोप है की स्थानीय थाना सी०ओ० का क्षेत्र बताकर कार्रवाई करने से परहेज करती है । वहीं सी०ओ० स्थानीय थाना पर ठीकरा फोड़ कर निकल जाते है । वहीं लोगों की माने तो यह पता है की स्थानीय रसूख का ही बोल वाला है । और इन्हीं के इशारे पर यहां की स्थानीय प्रशासन काम करती है। इस संदर्भ में हजपूरवा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी ने गृह सचिव को पत्र लिख कर सोशल डिस्टेंस पालन करने को लेकर व हाट पर चौकसी बरतने हेतु त्राहिमाम संदेश भेजा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा /अमरदीप नारायण की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar Verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live