सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 मार्च,20 ) । सड़क एवं नाला निर्माण से विकास के नए आयाम स्थापित होते है साथ ही उस क्षेत्र के विकास का ये मुख्य परिचायक होता है।यह उक्त बाते कही छपरा विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता ने जहां मौका था विगत दिनों सिताबदियारा के गरिबाटोला में नाला उद्धघाटन कार्य का जहां मौके पर उपू विधायक ने कहा की लगभग उन सभी सड़कों तथा नालो का निर्माण कार्य मैंने अपने विधायक कोष से या फिर मंत्री स्तर तक बातचीत करके विभिन्न कोषों से करवाया है जो वर्षो से निर्माण की बाँट जोह रहे थे। जहां ये कार्य आगे भी ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा वहीं जमीनी समस्या को दूर करना काफी सुखद अहसास होता है जहां इस सड़क के निर्माण होने के बाद इस क्षेत्र की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। वहीं विधायक ने कहा की क्षेत्र के हर जगह का कार्य धीरे धीरे संपन्न मे करवा रहा हूँ जहां कुछ कार्य बाकी है जो पाइपलाइन मे है या आनेवाले दिन मे पूर्ण हो जायेंगे। आपकों मालूम हो कि गरिबाटोला में नाला निर्माण से यहाँ के लोगों को काफ़ी सहूलियत होंगी।इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अनुरंजन कुमार,धमेन्द सिंह चौहान, विपिन बिहारी सिंह,चंदन सिंह,विटू सिंह, करण सिंह, शिव दयाल ठाकुर, अनिल शर्मा, दिनेश शर्मा, दिपक गुप्ता इत्यादि सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।