अपराध के खबरें

बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली के तहत महाविद्यालय के सभागार में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा के बचत पर बल विषयवस्तु पर संगोष्ठी आयोजित


राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । जिले के शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर समस्तीपुर में मंगलवार को बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली के तहत महाविद्यालय के सभागार में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा के बचत पर बल विषयवस्तु पर संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय ने कहा कि सौर ऊर्जा वह ऊर्जा है जो सीधे सूर्य से प्राप्त की जाती है। सौर ऊर्जा हीं मौसम एवं जलवायु को परिवर्तित करती है। धरती पर सभी प्रकार के पेड़-पौधे और जीव-जन्तु का सहारा है। डॉ राय ने कहा कि वैसे तो सौर ऊर्जा के विविध प्रकार से प्रयोग किया जाता है, किन्तु सूर्य की ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने को ही मुख्य रूप से सौर ऊर्जा के रूप में जाना जाता है। नवीनीकरण सौर ऊर्जा को लोगों ने अपनी संस्कृति व जीवनयापन के तरीके के समरूप पाया है। सौर ऊर्जा जो रोशनी व उष्मा दोंनो रूपों में प्राप्त होती है।सौर ऊर्जा का उपयोग अनाज को सुखाने, खाना पकाने, जल उष्मन,जल परिष्करण तथा विद्युत उत्पादन हेतु किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा पर आधारित प्रौद्योगिकी का उपयोग घरेलू, व्यापारिक व औद्योगिक इस्तेमाल के लिए जल को गरम करने में किया जा सकता है। खाना पकाने से ईंधनों की बचत होती है। कृषि उत्पादों व अन्य पदार्थों को सुखाने के लिए उपकरण विकसित किए गए हैं। सौर लालटेन एक हल्का ढोया जाने वाली फोटो वोल्टायिक तंत्र है। सौर जल-पम्प फोटो वोल्टायिक प्रणाली द्वारा पीने व सिंचाई के लिए कुंओं आदि से जल का पम्प किया जाना भारत के लिए एक अत्यंत उपयोगी प्रणाली है। मंच का संचालन प्रोफेसर स्वाति राय ने की। उन्होंने ग्यारह अवयवों को विस्तार से बताया। संगोष्ठी को प्रोफेसर रामागर प्रसाद, डॉ संतोष कुमार,डॉ संजीत लाल, प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, छात्र उदय कुमार झा,अजय कुमार, राधेश्याम कुमार ने संबोधित किया।  धन्यवाद ज्ञापन डॉ अफशॉ बानो ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय शिक्षक क्रमशः डॉ सूर्य प्रताप, डॉ अनिल कुमार कर्ण, शिक्षकेतर कर्मचारी क्रमशः दीनानाथ साहु, मंजू देवी, रत्नेश कुमार सिंह, सिमन्त कुमार, वीरेंद्र कुमार, चंदन कुमार, रूदल राय, अशेश्वर राय, बिटर राय छात्र एवं छात्राएं क्रमशः दिव्यानी कुमारी, सुजाता कुमारी, प्रियंका कुमारी, अंजली कुमारी, बिन्दा कुमारी, यशवंत कुमार, निखिल कुमार, तेजु कुमार आदि उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित अमित कुमार यादव की रिपोर्ट।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live