राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत थतिया गांव में अमरजीत महतो की पुत्री कोमल बिटिया के सम्मान में कोमल नाम से एक मल्लिका आम का पौधा रोपण किया। बताते चलें कि बेटी और वन को बचाने के लिए हर घर के दरवाजे पर बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से निजी खर्च पर आम का पौधरोपण पिछले 01 जुलाई 2019 से प्रतिदिन राजेश कुमार सुमन करते अा रहे है। उनका कहना है की पान, बीड़ी, शिखर, गुटका, दारु, शराब सहित अन्य फिजूल खर्च को रोककर उस पैसे से पौधा खरीद कर बेटी के सम्मान में पौधरोपण करें । अगर आप भी बेटी के सम्मान में बेटी के नाम से अपने दरवाजे/आंगन पौधरोपण करना चाहते हैं तो इनको खबर करे आपकी बेटी के सम्मान में आम का पौधरोपण जरूर करेंगे।
ग्रीन यात्रा संख्या- 246 का समापन करते हुए अगली बेटी के सम्मान में आम का पौधा संख्या -247 लिए दर बदर आंगन ढ़ूंढ़ रहे है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राजेश कुमार सुमन की संवाद ।