अपराध के खबरें

होली से पहले ही ससुराल के दरिंदों ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया, पुलिस वालों से मिलकर आत्महत्या में किया तब्दील


राजेश कुमार वर्मा/ उजैन्त कुमार

बिहारशरीफ/नालन्दा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 मार्च,20 ) ।होली से पहले ही ससुराल के दरिंदों ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया, पुलिस वालों से मिलकर आत्महत्या में किया तब्दील । निखिल राज पिता अशोक प्रसाद माता उर्मिला देवी निवासी बड़ी पहाड़ी मंदसौर नगर सोहसराय नालंदा ने अपनी आपबीती मिथिला हिन्दी न्यूज को बताते हुए कहा कि आज होली का दिन है और सबलोग होली मना रहे हैं । एक दूसरे को बधाई दे रहे है पर आज मैं किसी को बधाई नहीं दूंगा । आज जो पूरे समाज और इंडिया में हो रहा है । मैं उसके बारे में कुछ कहना चाहता हूं । मैं निखिल राज अपनी बहन सुनीता वर्मा की शादी 17 अप्रैल 2019 को आसनसोल के रहने वाले परशुराम वर्मा पुत्र रामबचन शर्मा व माता का नाम कांति देवी है । उन लोगों के परिवार से बाबा धाम देवघर से अपनी बहन की शादी संपन्न किया । जब से शादी हुआ तब से मेरी बहन को ससुराल वाले सुनीता वर्मा को लगातार प्रताड़ित करने लगे । आप समझ ही रहे हो होंगे इसका क्या मतलब होता है । इसके 07 मार्च 2020 को रात्रि 10:00 बजे में अफवाह फैलाने की कोशिश की गई की सुनीता वर्मा फांसी लगा ली है । अब आप ही बताओ सोचो कि ऐसे लोगों के साथ क्या करना चाहिए । ऐसे व्यक्ति को समाज में ऐसे ही छोड़ देना चाहिए या कुछ करना चाहिए । मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं कि वह मेरी बहन है पर आप लोग मेरी मदद करो । मैं इसलिए कह रहा हूं कि आज मेरी बहन के साथ हुआ है यह हाल, कल किसी और के साथ होगा । यह किसी के साथ भी हो सकता है । आखिर कब तक चलता रहेगा । इंसाफ मिलना चाहिए या उन अपराधियों को फांसी की सजा होनी चाहिए की नहीं ताकि दोबारा कोई ऐसा काम करने से पहले खुद को समझने की कोशिश करें। क्या करना चाहिए या नहीं चाहिए । पुलिस भी उन आतताइयों का ही साथ दे रही है । आखिरी सहारा आप ही लोग बचे है ।इंसाफ दिलाने की कोशिश करें। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live