अपराध के खबरें

जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा दिया जाने वाला जनता को मार्च माह का चावल गेहूँ कोरोना में हुआ लॉक डाउन


युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने निगरानी विभाग से जांच की मांग किया है 

राजेश कुमार वर्मा 


समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 ) । समस्तीपूर ज़िला के वारिसनगर प्रखण्ड अंतर्गत शेखोपुर पंचायत के जनवितरण प्रणाली के दूकानदारों ने मार्च माह का राशन एफ सी आई गोदाम से तो लॉकडाऊन होने से पहले ही सब डिलरों ने उठा लिया था । लेकिन अब मार्च माह का अंतिम समय चल रहा है । लेकिन इन दुकानदारों के द्वारा इस मार्च माह का अनाज देने का मनशा नहीं है । इस सिलसिले में वारिसनगर के खाधान आपूर्ति पदाधिकारी के मोबाईल नo 9661837511 पर संपर्क किया गया तो ऊन्होंने कहा के मुझे इसकी जानकारी नहीं है । वहीं कई जनता ने उनसे जब मोबाइल पर कॉल करके पूछा तो ऊन्होंने कहा कि इसकी जानकारी देर शाम तक देंगे । वहीं पंचायत के मुखिया पति ने पिछले कई दिनों से जनता को आज कल कल करके भ्रमित कर रहे हैं । ऐसा लगता है के सरकार के द्वारा आपात स्थिति में दिये जाने वाला रिलिफ कि घोषणा सुनते ही उस रिलिफ को पचाने का षडयंत्र रचा जा रहा है । जहाँ एक तरफ पैसा के अभाव में गरीब मज़दूर सोच सोच कर परेशान बने हुए हैं । वहीं सरकार के द्वारा कम दाम में मिलने वाले मार्च माह के सरकारी अनाज को भी जनवितरण प्रणाली विक्रेता पचाने की फिराक में लगे रहना चाहते हैं । युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला निगरानी विभाग से जांच की मांग किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live