अपराध के खबरें

शिक्षकों ने सुंदरकांड पाठ कर मुख्यमंत्री की सद्बुद्धी देने की कामना किया जताया अनोखा विरोध




बीआरसी परिसर में धरना-प्रदर्शन के दौरान सुंदरकांड का पाठ करते हुए शिक्षक

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 
 
विद्यापतिनगर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 )। समान काम के बदले समान वेतन सहित अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में शिक्षकों का हङताल 16 वें दिन भी जारी रहा। हङताली शिक्षकों ने मंगलवार को बीआरसी परिसर में नया व रोचक तरीका अखित्यार कर धरना-प्रदर्शन किया। इस दरम्यान शिक्षकों ने नीतीश सरकार द्वारा अब तक वार्ता नहीं किए जाने के मद्देनजर सुंदरकांड पाठ सह हनुमान चालीसा पाठ का जाप किया।जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा।मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भगवान बजरंगबली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सदबुद्दि दे कि वे शिक्षकों की मांग को मान ले अन्यथा इस सरकार की वापसी मुश्किल है। प्रखंड शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति द्वारा आयोजित इस सुंदरकांड पाठ में अमित कुमार बादल,कुमार रंजन,चंदन कुमार चौधरी, आलोक कुमार शर्मा, अविनाश कुमार, वर्षा, ममता कुमारी,दिनेश पासवान, शालू कुमारी, सत्येन्द्र कुमार साह, धीरेंद्र कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, दिनेश कुमार दास,प्रीति कुमारी आदि मौजूद रहे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित पदमाकर लाला की रिपोर्ट ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live