अजमेर, राजस्थान ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 मार्च,20 ) । विगत चार दिनों से अपनी गुमशुदा बच्ची की तलाश कर भटक चुके परिजन ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से बरामदगी हेतू गुहार लगाया है । बताया जाता है की खुश्बू प्रजापत निवासी ब्यावर अजमेर राजस्थान से दिनांक 14 मार्च 2020 को मांगलियावास से लापता हो गई । परिजन के अनुसार 14 मार्च,20 को दोपहर 3:00 बजे अपने फ्रेंड से मिलने गई थी । घर लौटते वक्त रास्ते से ही लापता हो गई । शाम तक घर वालों ने इंतजार किया, परंतु उक्त लड़की घर नहीं लौटी । काफी खोजबीन तलाश के बावजूद भी किसी प्रकार की पता नहीं लगने के बाद थकहार कर परिवार वालों ने मांगलियावास पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुऐ गुमशुदा खूश्बू प्रजापत की बरामदगी की गुहार लगाया है ।
04 दिन बीत जाने के बाद भी गुमशुदा बच्ची का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है । आखिर बच्ची गई तो गई कहां । पुलिस प्रशासन भी चुपचाप बैठी हुई हैं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुरेन्द्र प्रजापति की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।