अपराध के खबरें

हरिनाम संकीर्तन तीन दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ


 जगन्नाथ दास की रिपोर्ट 

 बलरामपुर/कटिहार, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मार्च,20 ) । कटिहार जिलान्तर्गत बलरामपुर प्रखंड के लूतीपुर गांव में हरिनाम संकीर्तन प्रारंभ हुआ । जो लगातार तीन दिन चलेगा, आज प्रथम दिन विधि विधान, व मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ, इस संकीर्तन में बंगाल के रायगंज, नदिया, हेमताबाद के अलावा नेपाल से कुल 06 कीर्तन मण्डली आए हैं ।
इस संकीर्तन में बलरामपुर, बारसोई, आजामनगर, कदवा तथा बंगाल सहित किशनगंज, पूर्णिया अररिया जिले के हजारों की संख्या में श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ी है, राधे राधे श्री कृष्ण कृष्ण लूतीपुर युवा कमिटी सह यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष आदेश कु दास ने कहा कि इस गांव में प्रत्येक वर्ष 5 मार्च को पिछले 40 वर्षो से यहां हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होता है, और हजारो श्रध्दालुओं की सप्रेम एंव गुरु की कृपा से करते आ रहे हैं, इस हरिनाम संकीर्तन में दर्जनों युवा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिनमे अध्यक्ष आदेश कुमार दास, सचिव स्वरूप कुमार दास, कोषाध्यक्ष अलोक कुमार दास, तारेश कुमार दास, अजीत कुमार दास, दुलाल कुमार दास, दीपक कुमार दास, मिथुन कुमार दास, धर्मपाल दास,योगेन्द्र पान्डे, गोविंद राय,विक्रम दास, संजित राय,रोहन कुमार दास, युवराज कुमार दास ,दिलीप शर्मा,मिथुन दास, आदि प्रमुख हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जग्रनाथ दास की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live