मौके पर विधायक ने हड़ताली शिक्षकों को आश्वस्त किया कि आपका मांग जायज और नियम संगत है। सरकार नियोजित शिक्षकों की संवैधानिक अधिकार को अनदेखी नहीं कर सकती । अगर सरकार शिक्षकों की मांग को अविलंब पूरा करते हुए अधिकारिक घोषणा नहीं करती है तो सदन से लेकर सड़क तक हम सरकार को चैन से नहीं रहने देंगे : राजद विधायक
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च,20 ) । हड़ताली शिक्षकों के बीच विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन मौजूद रहे । बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आवाहन पर आज बिहार के सभी जिलों के शिक्षकों द्वारा अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, विधायकों, सांसदों, विधान परिषदों को शिक्षकों की तरफ से पांच सूत्री मांगों के लिए ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम रखा गया है । इसी क्रम में स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के स्थानीय आवास पर सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने जमकर बवाल काटा ।
उसी कड़ी में प्रदेश महासचिव सह जिला अध्यक्ष भाई रामचंद्र राय जी, भाई हरिमोहन चौधरी जी और पवन कुमार शर्मा जी, अरुण जी, सहित सैकड़ों शिक्षक साथी मौजूद रहे। वहीं समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक उपस्थित हुए। जोड़दार नारों के साथ आवास को गुंजायमान किया गया। उनलोगों ने अपनी संवैधानिक मांग पुरा करों के नारेबाजी की। वहीं मौके पर विधायक ने हड़ताली शिक्षकों को आश्वस्त किया कि आपका मांग जायज और नियम संगत है। सरकार नियोजित शिक्षकों की संवैधानिक अधिकार को अनदेखी नहीं कर सकती । अगर सरकार शिक्षकों की मांग को अविलंब पूरा करते हुए अधिकारिक घोषणा नहीं करती है तो सदन से लेकर सड़क तक हम सरकार को चैन से नहीं रहने देंगे। विधायक जी के आवास पर जिला कार्यालय सचिव शंभू कुमार सुमन, विरदे लाल यादव, प्रमोद कुमार, अजीत कुमार, मो0 नसीम, संजीव कुमार, डॉ चन्द्र शेखर प्रसाद, गंगा प्रसाद यादव, उमेश कुमार, ललित कुमार, अरुण कुमार,राम बालक राय, राज कुमार महतो, जय राम महतो, सुधीर कुमार, अशोक कुमार, फुलेन्द्र कुमार, मो0 सीराज अली, शशिशेखर प्रसाद, अर्पणा कुमारी, अनीता कुमारी, विमल कुमारी, पुनम कुमारी, टिंकू कुमारी,उषा सिंहा, सपना कुमारी,सुधा कुमारी, अनुपम कुमारी, आमना खातुन, बेबी कुमारी भारती, माय कुमारी, विमला कुमारी, संगीता कुमारी, सुनीता कुमारी,आदि मौजूद रहे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट ।