अपराध के खबरें

डॉक्टर शारदा देवी बनी महिला हेल्प लाइन की प्रखंड अध्यक्ष और डॉक्टर ओमप्रकाश अमृत बने जिला कार्यकर्ता अध्यक्ष


पन्नालाल कुमार की रिपोर्ट 

जलालपुर/छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । सारण जिले के छपरा प्रखंड के जलालपुर में शानिवार को नव सूर्या जन विकास मंच शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। सारण जिले के जलालपुर में शनिवार को महिला हेल्पलाइन का उद्धघाटन किया गया । वहीं इस कार्यक्रम की उद्घाटन थाना प्रभारी रामजी सिंह ने किया। वही उन्होंने बताया कि आज महिला हर क्षेत्र में स्वरोजगार को लेकर जीवन यापन कर रही है ओर खुद से अपने परिवारों का देख रेख कर रही हैं।वही नव नियुक्त महिला हेल्प लाइन की अध्यक्ष डॉक्टर शारदा देवी ने बताया कि आज महिलाओं को सरकार की तरफ से नौकरी के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है‌।तो वही महिलाएं को कौशल उधमी द्वारा प्रशिक्षित करके सरकार की तरफ से उन्हें स्वरोजागर करने के लिए स्थनीय बैंक के माध्यम से मदद मिल रही है। जहां वो सभी स्वरोजगार पाकर सैकड़ो ग्रामीण महिलाएं आज काफी खुश है। जहां आज की महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है।हम किसी से कम नही होने की तर्ज पर अपनी भूमिका भी निभा रही है और अपना हुनर से परिवार ही के साथ आस पास की महिलायें को रोजगार प्रदान कर रही है।वही डॉक्टर ओमप्रकाश अमृत ने बताया कि किसान क्लब से जो भी सरकार लाभ दे रही है उसका लाभांश दिलवाना ओर स्टूडेंट को लाभांश ओर रोजगार देना सरकार की हर योजनाओं को दिलवाने की काम करंगे।वही इस मौके पर उपस्थित नव सुर्या जन विकास मंच की रास्ट्रीय अध्यक्ष उर्मिला मिश्रा और संगठन महा मंत्री विजय मिश्रा एकमा प्रखंड अध्यक्ष बेबी देवी व कार्यकारणी सदस्य विगन देवी रेशमी पांडेय प्रभावती देवी उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पन्नालाल कुमार /राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live