(बड़ी) काली स्थान पर श्रीअष्ठभुजी दुर्गाब (प्रतीष्ठात्मक) शतचंडी महाययज्ञ प्रतिष्ठा समारोह के तहत मंगलवार को देवी प्रतिमा की नगर परिक्रमा शोभायात्रा निकाली गई
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 ) । सीवान प्रखण्ड के टारी रोड चैनपुर-मुबारकपुर स्थित (बड़ी) काली स्थान पर श्रीअष्ठभुजी दुर्गाब (प्रतीष्ठात्मक) शतचंडी महाययज्ञ प्रतिष्ठा समारोह के तहत मंगलवार को देवी प्रतिमा की नगर परिक्रमा हाथी घोड़े और बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। ढोल नगाड़ों के साथ सभी श्रद्धालु झूमते नजर आए। मन्दिर से शुरू हुई मूर्ति की परिक्रमा चैनपुर सब्जी बजार,फते बाबू के हाता होते हुए श्री रघुनंदेश्वर महादेव पचमन्दिर पहुंची जाहा पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ भगवन भोलेनाथ की आरती की इसके बाद चैनपुर गोल्मबर चौक होते हुए मंदिर पर पहुंचकर मूर्तियों की परिक्रमा संपन्न हुई। यज्ञ समिति के सदस्य शम्भू प्रसाद व्याहुत ने बताया कि बुधबार को सुबह पाँच बजें मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ की जाएगी। इसके बाद मंदिर में दोपहर को प्रसाद वितरण किया जाएगा।यज्ञ का समापन पाँच मार्च को होना है,भांडारा छह मार्च को सुबह से प्रारम्भ हो जाएगी।इस अवसर पर यज्ञाचार्य ड़ा उमा शंकर त्रिपाठी,आचार्य कमलेश त्रिपाठी,आचार्य कुन्ज बिहारी तिवारी,सुभाष शाही,नरायण प्रसाद,उमा शाही,रमेश तिवारी,राजू अग्रहरि,महेश तिवारी,घनश्याम दुबे,शंकर सिंह,नवीनचंद्र राय,के अलावे इत्यादि सैकडों लोग मौजूद रहे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषण अभय पाण्डेय की रिपोर्ट राजीव रंजन कुमार प्रेषित।