समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिला पदाधिकारी को वार्ड सदस्य सह वार्ड सचिव महासंघ के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार पोद्दार ने पत्र लिखकर कहा की देश कोरोना वायरस (Covid- 19) महामारी के संकट की चपेट में है । जो हमारे देश के सभी नागरिको को प्रभावित कर रही है । इस महामारी के दौर में हमें एकजुट होकर लड़ना होगा एवं संयम बरतना होगा । इस एकजुटता के प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए समस्तीपुर जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में covid -19 के रोकथाम के लिए प्रयुक्त उपकरण के क्रय के लिए समस्तीपुर जिला के सभी 5260 वार्ड सदस्य के अनुरोध पर उनके मासिक भत्ता में से दो माह का मासिक भत्ता यानि एक हजार रूपये प्रति वार्ड सदस्य कुल रकम बाबन लाख साठ हजार रूपये अवमुक्त कर जनहित में बचाव एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक उपकरण उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।