छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मार्च,20 ) । बिहार के लोगों के मनोरंजन के लिए छपरा जिले के लोक गायक ओमप्रकाश अमृत द्वारा पहली बार भोजपुरी के सबसे बड़े धमाकेदार सिनेमा 06 मार्च को रिलीज होने की पुरी तैयारी कर दी गई है।जहां बिहार और झारखंड में इस फिल्म का पहली बार भव्य शुभारंभ किए जाने की सभी तैयारीयां कर ली गई है।
आपकों बता दें कि ओमप्रकाश अमृत छपरा जिले के जलालपुर के रहने वाले हैं जहां अभी तक यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है जहां वे बड़े-बड़े स्टार के साथ मंच साझा कर चुके हैं।और वर्तमान समय अभी हाल ही में उनको भिखारी ठाकुर 2020 सम्मान से नवाजा सम्मानित किया गया है।वहीं सम्मानित होने के बाद फिल्म् पग्लू में इनकी गाए हुए गाने "बानी भकुआइल ये करेजा" जो आम जनता को काफी पसंद आ रहा है। आपकों मालूम हो कि अभिनेता ओमप्रकाश अमृत वर्ष 2002 से अभी तक कई हिट गाने गा चुके हैं। जहां ववो लगभग 20 सालो से संगीत के क्षेत्र में स्ट्रगल कर रहे है और इनकी दूसरी फिल्म् "आज के प्यार" अगले महीने तक रिलीज होने की उम्मीद है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पन्नालाल कुमार/ राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।