अपराध के खबरें

अनमोल उपहार सेवा फाउण्डेशन के तत्वावधान में अंतर्राष्टीय महिला दिवस सह होली मिलन समारोह धुम-धाम से मनाया गया


राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत कल्याणपुर प्रखंड के मनरेगा भवन पर अनमोल उपहार सेवा फाउण्डेशन के तत्वावधान में अंतर्राष्टीय महिला दिवस सह होली मिलन समारोह धुम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एनिमेटर गौरी रानी ने कहा कि ई-शक्ति नाबार्ड परियोजना से बीस हजार महिला सशक्त तथा लाभान्वित हो रही है। जिसे अपने पति पर आश्रित नहीं रहना पड़ता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कहा कि महिलाये आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होंने महिलाओं के अधिकार, भ्रूण हत्या, बाल-विवाह रोकथाम आदि पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए लोगों को जागरूक करने की अपील किया। कार्यक्रम में सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया। होली के अवसर पर सभी एक-दूसरे को गुलाल लगा कर आपसी सौहार्द के साथ शांति की मंगलकामना करते हुए एकता का परिचय दिया। मौके पर गीता देवी, अर्चना कुमारी, रानी महतो, सोनी कुमारी, कंचन कुमारी, शेखा देवी, पिंकी कुमारी, किरण देवी, रेणु कुमारी, विभा भारती, सुरेंद्र चौधरी, ब्रजेश कुमार, कमलेश कुमार, राम किशोर ठाकुर आदि थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live