पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 मार्च,20 ) । बिहार की राजधानी पटना से खबर आ रही है। पटना में दो गुटों में जमकर भिड़ंत हुई है। पटेल नगर में जमकर बवाल हुआ है। मौके पर रोड़ेबाजी भी हुई है।
पटेल नगर के बाबा चौक के पास दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है। इस दौरान जमकर रोड़ेबाजी हुई है। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पाटलिपुत्र थानाक्षेत्र में हुई इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि होली के दिन भी दो गुट आपस में भिड़े थे। आज उसी घटना के विरोधस्वरूप फिर से हंगामा हुआ है। मौके पर पुलिस कैंप कर रही है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।