गोविंदपुर/नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंडान्तर्गत कोरिऔना गांव के आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 64 पर शनिवार को गोद भराई कार्यक्रम किया गया । विभागीय समाज कल्याण विभाग का आदेश अनुकूल आंगनवाड़ी सेविका श्रीमती सुशीला कुमारी के द्वारा लाभुक क्षेत्र के गर्भवती महिला रास मुन्नी देवी पति अभिनाश राम को गोद भराई किया गया । गोद भराई के दौरान उपस्थित महिलाओं को विशेष रूप से टीकाकरण के बारे में एवं खाने पीने का तरीका बताया गया । इसके साथ हरा सब्जी फल सेब पपीता अंगूर बेदाना अनेक तरह हरा सब्जी फल खाने के सेविका द्वारा सभी महिलाओं एवं विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को सेवन पर ध्यान देने की बात कही गई, मौके पर सुनीता कुमारी मंजू कुमारी नीलम कुमारी कौशल्या कुमारी बबीता देवी लीला देवी रीता देवी पूनम देवी मंती देवी बसंती देवी अनेकों महिला उपस्थित एवं बच्चों भी उपस्थित थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आलोक वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।