खगड़िया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 मार्च,20 ) । खगड़िया जिला मुख्यालय में विभिन्न ईंट उद्योग पर ईट पकाने और ईट बनाने का काम चलने की बात बताई जा रही है। और कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन की घोषणा का पालन चिमनी मालिक के द्वारा नहीं किया जा रहा है।बताया गया कि चिमनी पर जिले के बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं। जो कोरोना वायरस से निबटने के लिए यह शुभ संकेत नहीं है।. जबकि राज्य के विभिन्न हिस्सों से आ रही सूचना के बाद लोग अपने-अपने घरों से निकल नहीं रहे हैं। उसके बावजूद चिमनी मालिक द्वारा काम कराया जा रहा है।. सरकार व प्रशासन के आदेश की खूब अनदेखी हो रही है।. प्रशासन का इस पर कोई नियंत्रण नजर नहीं आ रहा है।
वहीं जिला प्रशासन के द्वारा बताया गया कि सरकारी आदेश में यह कहा गया है।कि आम लोगों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। सब्जी, दूध और मेडिकल की दुकानें, पेट्रोल पंप और एटीएम खुलें रहेंगे।और अन्य प्रतिष्ठान और फैक्ट्री बंद रहेंगे। फैक्ट्री मालिकों को मजदूरों का वेतन सहित अवकाश देने का निर्देश दिया गया है।कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे इंसान में ना हो इसके लिए जरूरी है। कि लोग घरों से बाहर कम निकले क्योंकि बाहर निकलने की स्थिति में संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।
वहीं आम लोगों की अनदेखी पर पुलिस प्रशासन लगातार चेतावनी दे रही है।राहगीरों को सड़क से वापस भेजा जा रहा है।पुलिस प्रशासन यह हिदायत दे चुकी है। कि सीधा से नहीं माने तो पुलिस प्रावधानों के मुताबिक कार्रवाई भी कर सकती है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma