अपराध के खबरें

राजस्थान की राजधानी जयपुर से लौटा राष्ट्रीय एकता शिविर में बेहतर प्रदर्शन कर समस्तीपुर के युवाओं का जत्था

                                 

राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मार्च,20 ) । पिछले 21 फरवरी को राष्ट्रीय एकता शिविर जयपुर में भाग लेने के लिए समस्तीपुर जिला से गया हुआ सामाजिक कार्यकर्ताओं का जत्था बेहतर प्रदर्शन करने के बाद समस्तीपुर वापस लौट गया । राष्ट्रीय एकता शिविर जयपुर में एक तरफ जहा सजना संकल्प फाउंडेशन के सचिव संजू शर्मा ने मेरे सपनों के भारत पर अपना विचार प्रस्तुत कर पूरे देश से आए 700 प्रतिभागियों पर अपना सिक्का जमाया वहीं दूसरी तरफ लक्ष्मण और श्वेता की जोड़ी ने कत्थक नृत्य प्रस्तुत कर देश के युवाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया| बताते चलें कि बेहतर प्रस्तुति के लिए राष्ट्रीय युवा योजना के केरला राज्य के श्री सुकुमारन ने प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित भी किया ।
भारत की संतान में जूली ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया सबों को समापन कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।
जिसमें राष्ट्रीय युवा योजना के मधुसूदन दास दिल्ली के धर्मेंद्र कुमार महाराष्ट्र के नरेंद्र वाडेकर जयपुर के हनुमान सहाय शर्मा आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे । युवाओं के जत्था का मार्गदर्शन प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के सचिव संजय कुमार बबलू कर रहे थे । कार्यक्रम में भाग लेने वाले में प्रभु नारायण झा, गीता कुमारी केशव कुमार, नीरज कुमार, हरेंद्र कुमार, विकास कुमार, कैब कृष्णा कुमार जैसे 15 युवा शामिल थे । 22 फरवरी से यह शिविर 3 मार्च तक जैन मंदिर पदमपुरा जयपुर मे आयोजित था । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live