कटिहार, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 मार्च,20 ) । कटिहार जिले के बलरामपुर प्रखंड के लोहागड़ा गाँव में खानकाही कौवाली का आयोजन किया गया । जिसे पीर सरकार ख्वाजा तमीम बाबू अश्की के आगमन पर हुआ और हजरत अली के याद में किया गया और पटना के पीर सरकार ख्वाजा तमीम बाबू अश्की विशेष रूप से तशरीफ लाए थे । और पीर तमीम बाबू के सामने कौवाली किया गया, मशहूर कौवाल बंगाल के चंचोल से तशरीफ लाए थे । वहीं कौवाली के आयोजक तारिक अनवर, असगर आलम और ग्रामीणों ने बताया कि....यह खानकाही कौवाली पीर साहब के याद में गाया जाता है, इसमे पीर और औलिया कि जिक्र किया जाता है,, और खुदा का भी जिक्र किया जाता है ।
कौव्वाली देखने के लिए हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरुष पहुची थी, कौवाली देख कर दर्जनों लोगों ने कौवाली की धुन में झूमते नजर आए,कौव्वाली देखने के लिए आस पास के गांव से हजारों की संख्या में बच्चे बूढ़े और नौजवान स्त्री पुरुष आए थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जग्रनाथ दास की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।