अपराध के खबरें

धड़ल्ले से एक्सपायरी डेट का स्प्राइट( ठंडा ) बिक रहा है बाजार में


आलोक वर्मा

हिसुआ,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 20 मार्च,20 ) । हिसुआ में धड़ल्ले से एक्सपायरी स्प्राइट बिक रही है। छोटी पाली निवासी राहुल कुमार सिंह तथा दिलीप कुमार ने पत्रकारों को बताया कि राजगीर रोड के अशोक होटल से स्प्राइट की दो बोतल खरीदा था। जिसे दोनों भाइयों ने अपनी प्यास बुझाने के लिए गले में उतारा। लेकिन जैसे ही स्प्राइट की घूंट गले में उतरे दोनों भाइयों को उसका टेस्ट अजीब लगा तथा असहज महसुस किया। ध्यान से देखा तो जहां स्प्राइट की बोतल में गंदगी तैर रही थी वहींं बोतल पर 9 सितंबर 2019 प्रिंट किया हुआ था। बताया कि पेय पदार्थ मात्र 6 महीने के लिए उपलब्ध होती है, बावजूद  थोड़ा असहज महसूस करने के बाद होटल वाले को हमने एक्सपायरी माल देने की बात कहा तो होटल के संचालक भड़क उठे और धौंस दिखाते हुए कहा कि जो करना है करो हिसुआ बाजार में यही माल बिक रहा है। राहुल ने अपने भाई दिलीप का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया है। कहा कि  पूरे बाजार में  एक्सपायरी  पेय पदार्थ स्प्राइट  की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। जिससे  लोगों के स्वास्थ्य पर  हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है । राजेश तथा दिलीप ने  उक्त होटल संचालक के विरुद्ध  जिला कंजूमर फोरम में  शिकायत करते हुए एफ आई आर दर्ज कराने की बात कहा है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आलोक वर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live