शिक्षकों ने अपनी चट्टानी एकता कायम रखते हुए हड़ताल को और अधिक धारदार बनाने की कही बात
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 मार्च,20 ) । नियोजित शिक्षकों ने अनिशिचत कालीन धरना प्रदर्शन के 22वें दिन आज प्रखण्ड मुख्यालय में मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, एवं प्रधान महासचिव शिक्षा विभाग का पुतला दहन किया। बी० आर० सी० ताजपुर से सैकड़ों शिक्षक जुलूस की शक्ल में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पुतले के साथ प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचे। इस कारण कुछ समय के लिए अस्पताल चौक एवं कोल्ड स्टोरेज चौक पर यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। प्रखण्ड गेट के सामने अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा, शब्बीर आलम एवं अनिल कुमार चौधरी के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने अपनी चट्टानी एकता कायम रखते हुए हड़ताल को और अधिक धारदार बनाने की बात कही। वही अध्यक्ष ने कहा कि सरकार हमारी शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन से नहीं सुन रही है तो अब आंदोलन उग्र होगा। सभा को अशोक पासवान, सत्यनारायण पासवान, कमल पासवान, तेजेन्द्र प्रसाद, नील कमल नीरज, सुजीत कुमार, मो० प्यारे, अशरफ जमाल, मुजफ्फर आलम, एकराम सदरी, जावेद आलम, मो० अंजार, जितेन्द्र कुमार, नौशाद आलम, लक्ष्मी साह, धनंजय प्रियदर्शी, पवन कुमार, दिनेश पासवान, बिपिन कुमार, रजीत कुमार, प्रिंस कुमार सिंह, राजीव कुमार, एस पी सिंह, लाल देव प्र० सिंह, आलोक कुमार, त्रिभुवन प्रसाद, सफी अहमद, सपना कुमारी, अर्चना कुमारी, मधुमिता कुमारी, सीता कुमारी, सुनीता कुमारी, सविता कुमारी, मुन्नी कुमारी, निकहत आरा, मुन्नी देवी, शिव कुमारी सिन्हा, कांति कुमारी, नूतन कुमारी, माधुरी गुप्ता, कुमारी पूनम आदि सैकड़ो शिक्षकों ने संबोधित किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।