समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 ) । लाॅक डाउन का पांचवां दिन ही हुआ है और लोग अपने घर से बाहर निकलने के लिए व्याकुल हो रहे है । लेकिन इस तरह के व्याकुलता से हमलोग इस महामारी से नहीं लड़ सकते हैं। इस महामारी से बचने का एक मात्र उपाय है कि हमलोग अपने आप को घर में ही सीमित रखे। अगर किसी जरूरत के काम से निकले तो पुरी तरह से अपने मुंह को मास्क या रूमाल से अच्छी तरह से ढक ले और सभी जगह सोशल डिस्टेन्सिग का अनुसरण करे। इस तरह से हमलोग आपने आप को और पूरे भारत को सुरक्षित रख सकते हैं।
इस सभी बातों का ध्यान रखते हुए ताजपुर प्रखंड के अन्तर्गत कस्वे आहर पंचायत के मुखिया श्रीमती नीला कुमारी ने अपने पंचायत के सभी लोग को हाथ धोने के लिए साबुन का वितरण किया और साथ ही ऑटो से पूरे पंचायत में प्रचार करवाये है। सभी लोग अपने आस पास के लोग जो भारत के किसी अन्य राज्य या देश से अपने घर आये हो तो तुरंत ही अपने जनप्रतिनिधि को या अधिकारी को सूचित करे जिससे उस व्यक्ति की उचित जांच हो सके एवं उसका ईलाज सही समय पर हो सके । इसके लिए उन्होने अपने पंचायत के उत्कमित मध्य विद्यालय आहर हिन्दी पर आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है जहां मरीज का अच्छे तरह से देखभाल हो सके। उपरोक्त जानकारी सुनील कुमार ठाकुर ने मिथिला हिन्दी न्यूज प्रतिनिधि समस्तीपुर को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma