बकाया राशि भुगतान को लेकर किया अपहरण कर मारपीट
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 मार्च,20 ) । समस्तीपुर शहर के नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत बीआबी कालेज आजाद नगर वार्ड नं 06 निवासी पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार बिंदेश्वरी प्रसाद का सुबह करीब 7:30 बजे घर से टहलने के लिए निकलने के क्रम में अपहरण कर लिया गया था। बिंदेश्वरी प्रसाद के पुत्र विवेक कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि भोला राय नामक व्यक्ति जो सोनवर्षा चौक के निवासी हैं जोर जबरदस्ती से अपहरण कर स्कॉर्पियो के द्वारा चार पांच लोगों के साथ उठाकर ले गए। और मारपीट बुरी तरीक़े से घायल कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनसे पूर्व में पैसा के लेनदेन के लिए बात चीत के साथ ही कहा सुनी हुआ था। शंका के आधार पर विवेक कुमार ने थाने में आवेदन दिया । आवेदन मिलते ही नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में तुरंत सूचना के आधार पर आदर्श नगर थाना के प्रभारी सीताराम प्रसाद ने छ: घंटों के अंदर अपहृत के साथ-साथ अपहृत ठीकेदार के साथ ही अपहणकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने में लाकर पुछताछ जारी है। गिरफ्तार नामित आरोपियो अग्रसर पूछताछ जारी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।