मशरक/सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 मार्च,20 ) । मशरक प्रखंड में रंगों के महापर्व होली के मौके पर मशरक प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय मशरक के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय अनुमंडल के पत्रकार, साहित्यकार, जनप्रतिनिधि और जन मानस ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। वहीं मौके पर पहुंचे समाजसेवी रंजन यादव को मुखिया संघ के अध्यक्ष अमर कुमार सिंह ने समानित किया। आपकों मालूम हो कि इस आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने किया । इस अवसर पर होली मिलन समारोह का उद्घाटन शुभारंभ मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा,मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा,जिला पार्षद पुष्पा सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। और उद्घाटन समारोह के बाद लोक गायक शैलेश सावरिया, हास्य व्यंग कलाकार सत्येन्द्र दुरदर्शी, भोजपुरी गायक मनीष मसरखिया ने होली के पारम्परिक गीतों को दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया।वहीं इस कार्यक्रम के दौरान आये अतिथियों को शाल देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर आयोजन समिति में रोहित कश्यप, बिनोद प्रसाद "सरपंच", सुनिल कुमार गुप्ता,विजय कुमार सोनी, पंकज यादव, रंजन यादव. प्रिंस बाबा,गुड्डू यादव डायरेक्टर कृति फिल्म सुनील यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं इस आयोजित कार्यक्रम में होली के पारम्परिक भोज का भी व्यवस्था आये लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।