अपराध के खबरें

" नमामि गंगे ने शुरू की मुहिम " " जनता संग घाटों के पुरोहित, मल्लाह , दुकानदार, पूजन सामग्री विक्रेता एवं फोटोग्राफर होंगे शामिल "

दीपक कुमार शर्मा 

वाराणसी, उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 14 मार्च,20 ) । वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर नमामि गंगे ने गंगा किनारे रहने वाले पुरोहितों, मल्लाह, दुकानदारों, पूजन सामग्री विक्रेताओं एवं फोटोग्राफर के साथ गंगा स्वच्छता की मुहिम छेड़ी । गंगा से आजीविका प्राप्त करने वाले लोगों ने गंगा के संरक्षण की शपथ ली । गंगा को प्रदूषित करने वाली सामग्रियां गंगा में विसर्जित ना होने देने के लिए लोगों ने कमर कस ली । संयोजन करते हुए राजेश शुक्ला ने बताया कि वाराणसी के प्रत्येक घाटों पर गंगा किनारे रहने वाले आजीविका ग्रहण कर रहे लोगों को इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है । जिसके तहत गंगा और घाटों की स्वच्छता का ध्यान बखूबी रखा जा सकेगा । गंगा आस्था के साथ हमारी अर्थव्यवस्था भी हैं । भारत के लोगों की आजीविका में गंगा का बहुत बड़ा हाथ है । लाउडस्पीकर के माध्यम से घाटों पर कोरोना महामारी के लिए सभी को जागरूक किया गया। कहां की हमें अपने आसपास पूर्ण रूप से स्वच्छता बनाए रखनी होगी। हाथों को ठीक प्रकार से धोना होगा । हाथ मिलाना छोड़ नमस्ते की आदत डालनी होगी। स्वच्छता से ही कोरोना वायरस काशी ही नहीं बल्कि भारत से दूर चला जाएगा। आयोजन में काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला के साथ, विजय पांडे, हरिराम पांडे, राजन पांडे, किशन पांडे, जवाहर राम चिराग साहनी, ऋषभ पटेल, रवि यादव, राजकुमार साहनी ,बजरंगी एवं घाट पर उपस्थित सभी मल्लाह, दुकानदार, पुरोहित, फेरी लगाने वाले विक्रेता गण शामिल रहे ‌ । उक्त जानकारी राजेश शुक्ला गंगा सेवक संयोजक नमामि गंगे/ सहसंयोजक गंगा विचार मंच काशी प्रांत, सदस्य जिला गंगा समिति, वाराणसी ब्रांड अंबेसेडर नगर निगम वाराणसी ने पत्रकारों को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live