अपराध के खबरें

देखिए! चौकीदारों की कारस्तानी, लाश को धकेल रहे अपने थाना क्षेत्र से दूसरे थाना क्षेत्र में...।


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 मार्च,20 ) ।देखिए! चौकीदारों की कारस्तानी, लाश को धकेल रहे अपने थाना क्षेत्र से दूसरे थाना क्षेत्र में...। जी हां! यह हकीकत सूबे के थाना कर्मियों की है । ज्ञात हो कि अहले सुबह जानकारी प्राप्त हुई कि एक अज्ञात शव कल्याणपुर थाना क्षेत्र के तीरा पंचायत अंतर्गत बागमती नदी के तट पर लगी हुई है। जिसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय थाना को दी गई। लेकिन थाना आने से मना कर दिया। बहुत बार कहने पर स्थानीय चौकीदारों रामजी दास और मोहम्मद हारून को भेजा गया। जिन्होंने नाव के सहारे उस लाश को लग्गी (बांस) के द्वारा धकेल कर दूसरे थाना हायाघाट क्षेत्र में सटा दिया, ताकि मामला स्थानीय थाना का न लगकर दूसरे थाना क्षेत्र का लगे। देखते ही देखते वहां काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई चौकीदारों के इन कारगुजारिओं से लगता है कि थाना प्रभारी ब्रजकिशोर सिंह भी इस क्रियाकलाप में शामिल है या तो उन्हें कुछ पता ही नहीं है। आपको बता दें कि इस तरीके की घटना जटमलपुर क्षेत्र में आए दिन होती रहती है लेकिन 2 जिलों समस्तीपुर दरभंगा का सीमा होने के कारण मृत शरीर का गंजन थाना के चौकीदारों की आदत हो गई है। जैसा कि वीडियो में देख रहे हैं कि दोनों चौकीदार किस तरह से मृत शरीर के साथ व्यवहार कर रहे हैं। वह तो गनीमत थी कि दूसरे थाना क्षेत्र का स्थानीय चौकीदार वहां नहीं था नहीं तो कुछ और ही नजारा देखने को मिलता। आखिर ऐसा करने के पीछे चौकीदारों की क्या मंशा थी वह तो विभाग के आला अधिकारी ही जानें। आपको बताते चलें कि इन दोनों चौकीदारों का वहां इतना दब-दबा है कि स्थानीय जनता कुछ बताने से भी कतरा रही है क्योंकि झूठे केस में फंसाने में चौकीदारों को महारत हासिल है। वहीं इनमें से एक चौकीदार थाना के कार्यालय का कार्यभार संभाले हुए है। स्थानीय जनता दबी जुबान में अलग-अलग तरह की बातें कर रही है। समस्तीपुर कार्यालय संवाद को राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live