अपराध के खबरें

जुलूस निकालकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रदर्शन शनिवार को, जनसंपर्क अभियान संपन्न


सप्ताहव्यापी जनसंपर्क अभियान, जीबी बैठक, नुक्कड़ सभा कार्यक्रम का समापन करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा

उच्च न्यायालय के स्टे आदेश के बाबजूद गिरफ्तारी के खिलाफ अवमानना वाद दायर करेगी माले- सुरेन्द्र प्र० सिंह

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मार्च, 20 ) । माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद 242/17 में गिरफ्तारी के खिलाफ अवमानना वाद दायर करेगी भाकपा माले । ये बातें सप्ताहव्यापी जनसंपर्क अभियान, जीबी बैठक, नुक्कड़ सभा कार्यक्रम का समापन करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा । उन्होंने कहा कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती में माले कार्यकर्ताओं मोहम्मद आदिल उर्फ बबलू और मोहम्मद रफीक की कांड संख्या-242/17 में गिरफ्तारी पर उच्च न्यायालय में दायर अग्रिम जमानत वाद संख्या सीआर मिसलेनियस-72050/2019 में कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए डायरी और इलाज प्रतिवेदन का मांग किया है । इसके बावजूद दलसिंहसराय डीएसपी कुंदन कुमार, इंस्पेक्टर धर्मपाल, उजियारपुर थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह एवं अंगारघाट थाना के एसआई चौबेजी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भाकपा माले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ उच्च न्यायालय में अवमानना वाद दायर करेगी और उचित कार्रवाई की मांग करेगी । माले नेता सुरेंद्र प्र० सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इसे लेकर शनिवार को 11:30 बजे से शहर के मालगोदाम चौक से जुलूस निकालकर एसपी के समक्ष प्रदर्शन करेगी.
जनसंपर्क अभियान में माले के मो० कम्मू, सत्यम कुमार, दीलीप कुमार राय, मो० इर्शाद, सुनील शर्मा, रामसगुन राम, नंदलाल राय, सुनील कुमार, मो० सगीर आदि ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौड़ा कर लोगों से प्रदर्शन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live