अपराध के खबरें

भंडारा से दूर होती है कुरीतियां : आचार्य द्विवेदी


श्रीसहस्त्र चंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति पर विशाल भंडारा का हुआ आयोजन 


हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद 

 चांदी धनुषी में आयोजित श्रीसहस्त्र चंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति पर महाभंडारा में शामिल हुऐ हजारों श्रद्धालु 

मिथिला हिन्दी न्यूज टीम 

हाजीपुर/वैशाली, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मार्च,20 )। ब्रहृमलीन बाबा पशुपतिनाथ जी महाराज की तपोभूमि धर्मनगरी चांदी धनुषी में आयोजित श्रीसहस्त्र चंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत मंगलवार को विशाल भंडारा सह ब्राह्मण भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महायज्ञ के मुख्य आचार्य काशी विश्वनाथ मंदिर धााार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष आचार्य पंडित अशोक द्विवेदी के सानिध्य में आयोजित हुए इस भव्य आयोजन के दौरान सर्वप्रथम ब्राह्मणों का पैर धोया गया। इसके उपरांत दक्षिणा देने के साथ भोजन कराया गया। तदुपरांत श्रीसहस्त्र चंडी महायज्ञ के उपलक्ष्य में भव्य विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें करीब तीस हजार भक्त-श्रद्धालुओं ने शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया। अपने प्रकार के इस भव्य व अनोखे अंदाज के कार्यक्रम में सैकड़ों स्थानीय लोंगों के साथ ही इलाके के लोग पूरी तन्मयता के साथ अपना बहुमूल्य सेवा भाव प्रकट किया। विशाल भंडारा के इस कार्यक्रम में क्या बड़ा,क्या छोटा, क्या बूढे,क्या जवान सभी मानों पूरी आस्था व उमंग के साथ प्रभु की कृपा प्राप्त करने के लिए संकल्पित भाव से जुटे हुए थे। इस दरम्यान पूरा वातावरण धार्मिक गीतों की तुमुल ध्वनि से भक्तिमय बना रहा। आचार्य अशोक द्विवेदी ने कार्यक्रम की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाव में ही भगवान का निवास होता है। इससे सामाजिक कुरीतियों का खात्मा होता है। मौके पर समाजसेवी अमरेन्द्र कुमार सिंह,अध्यक्ष रामनरेश सिंह,उपाध्यक्ष विनोद कुंवर,व्यवस्थापक सत्येन्द्र सिंह राणा,आचार्य धर्मवीर,सचिन वशिष्ठ, हरेन्द्र सिंह,मीडिया प्रभारी पदमाकर सिंह लाला,सुबोध सिंह,कन्हैया सिंह,राम कुमार सिंह,रविन्द्र सिंह,मनीष सिंह,रामवीर सिंह,संजय सिंह,अलका सिंह,अर्पिता चौहान,सत्येन्द्र सिंह,चन्द्रदेव सिंह आदि पूरी तन्मयता भाव से जुटे थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित पदमाकर लाला की रिपोर्ट ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live