अपराध के खबरें

ताजपुर प्रखंडान्तर्गत पंचायतो में टेम्पु से प्रचार -प्रसार कर कोरोना महामारी से बचाव हेतु चलाया जा रहा जागरूकता अभियान

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर, बिहार ( देश प्राण 31 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले में पंचायतो में टेम्पु से प्रचार -प्रसार कर कोरोना महामारी से बचाव हेतु चलाया जा रहा जागरूकता अभियान । जानकारी के अनुसार ताजपुर प्रखंड के भेरोखड़ा पैक्स अध्यक्ष मोo कुर्बान द्वारा भेरोखड़ा पंचायत सहित ताजपुर प्रखंड के कई पंचायतो में टेम्पु से प्रचार -प्रसार कर कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया । तथा लोगोंं को 14 अप्रैल तक  घरो में ही रहने , दिन में 04 से 05 बार हाथोंं को हैंड वाश से धोने , मास्क का प्रयोग करने , सोशल डिस्टेंस का पालन करने , कोरोना से बचाव हेतु विशेष जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 104 पर फोन करने की अपील की l उन्होंने गरीबोंं व जरुरतमंदोंं के घर -घर जाकर चावल -दाल-आटा-आलू -प्याज -नमक -वनस्पति तेल आदि का भी वितरण किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live