समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 मार्च,20 ) । नोवल कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए समस्तीपुर जिला के सामाजिक संगठनों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है । आज शंभुपट्टी पंचायत में बगैर कार्यक्रम आयोजित किए । वहीं 1000 निशुल्क हैंड वास ग्रामीणों के बीच वितरण कर जागरूकता अभियान का शुरुआत किया गया । कार्यक्रम में आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, प्रगति आदर्श सेवा केंद्र के संस्थापक सचिव संजय कुमार बबलू, स्वामी विवेकानंद युवा मंडल ,वैनी पूसा के सचिव अमित कुमार इडेन पब्लिक स्कूल के निदेशक ब्रजेकिशोर कुमार, संजना संकल्प फाउंडेशन की सचिव संजू शर्मा ने जागरूकता कार्यक्रम का आगाज किया |कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पैक्स अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पार्षद अनुपम कुमार सिंह उर्फ हिरा सिंह उपस्थित थे । हैंडवाश वितरण कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार साह, छोटे सिंह आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और एनजीओ के कार्यों की प्रशंसा की इस अवसर पर आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने ग्रामीणों को हाथ धोने के तरीकों के बारे में बताया| ये जागरुकता अभियान समस्तीपुर जिले मे तब तक चलता रहेगा जब तक कोरोना समाप्त नही होता है|मौके पर रघुवंश चौधरी, घनश्याम कुमार, रवि साहनी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।