समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मार्च,20 ) । भाजपा समस्तीपुर ग्रामीण मंडल पूर्वी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया।
आज भाजपा समस्तीपुर ग्रामीण मंडल पूर्वी का बैठक लक्खी चौक, केवस निजामत में मंडल अध्यक्ष कृष्ण बालक के अध्यक्षता में किया गया। उक्त बैठक में बूथ स्तर पे सप्तऋषि बनाने का निर्णय लिया गया । वहीं सभी पंचायतो में शक्तिकेन्द्र प्रमुख सह प्रमुख, सेक्टर प्रभारी बनाने का निर्णय लिया गया । आगामी चुनाव के मद्देनजर संगठन को धारधार बनाने पे जोड़ दिया गया । उक्त मौके पे मंडल महामंत्री अरविंद कुशवाहा, उपाध्यक्ष सुनील यादव, मनोज पौद्दार, अवधेश चौधरी, मंडल मंत्री विकास झा, अनिल दास, राजवाला यादव, मीडिया प्रभारी निखिल यादव, कार्यसमिति सदस्य अमृता राय, उमाशंकर यादव, अमरजीत झा, अरुण दास, विद्याभूषण यादव, पवन मिश्रा, संतोष कुशवाहा, रामजन्म राय,रामएकबाल महतो, अरविंद ठाकुर व अन्य मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पंकज कुमार कर्ण की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।