अपराध के खबरें

अन्नदाताओं पर कोरोना का कहर, नहीं मिल रहे मजदूर


शमशेर बहादुर की रिपोर्ट


खगड़िया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 मार्च,20 ) । खगड़िया सदर प्रखंड के के किसान अवध वर्मा परेशान हैं। खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार हो गई है। पछिया हवा चलने से फसल सूख भी गई है। अब अगर कटाई नहीं की गई तो फसल बर्बाद हो जाएगी। लेकिन कोरोना का खौफ हर ओर है। मजदूर घर से निकलना नहीं चाह रहे हैं। आखिर, कैसे फसल तैयार की जाए। हर ओर डर का महौल है। कोरोना वायरस से सभी सहमे हुए हैं। यह परेशानी सिर्फ एक किसान की ही नहीं बल्कि अन्य किसानों की भी है। जिले में हजारों हेक्टेयर में गेहूं की फसल लगी है। वहीं अगर अभी फसल तैयार नहीं की गई तो दिक्कत होगी। एक तो कोरोना का कहर ऊपर से लॉकडाउन। किसानों को डर सता रहा है कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो आने वाले समय भयावह होगा। फसल के भरोसे ही तो उन्होंने कई सपने संजोए हैं। महाजन का कर्ज उतारना है। बिटिया की शादी, बच्चों की पढ़ाई। न जाने क्या-क्या उम्मीद की थी। फसल अच्छी हुई तो कोरोना उम्मीद पर पानी फेर रहा है। अलौली के दिलीप कुमार, सागर पासवान, राकेश महतो कहते हैं कि ईश्वर की मर्जी के आगे हम क्या। अब वे ही समाधान करेंगे। सबकुछ उनके हाथ में है। विपदा किसानों का पीछा नहीं छोड़ता है। आखिर क्या करें। मजदूर डरे हुए हैं। खेतों पर जा नहीं रहे। किसी प्रकार परिवार के साथ मिलकर फसल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन यह संभव नहीं है कि पूरी फसल तैयार हो पाएगा। वहीं बेलदौर प्रखंड के के अनीस कुमार, सुदर्शन कुमार कहते हैं कि वे लोग परिवार के साथ मिलकर खेतों पर किसी प्रकार फसल की कटाई कर रहे हैं। लेकिन परेशानी काफी हो रही है। इधर अधिकारियों की मानें तो परिस्थिति विपरित है। लेकिन किसानों को इस चाहिए कि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए फसल की कटाई करने की कोशिश करें। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live