यशवंत कुमार चौधरी
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के ग्राम पंचायत राज भोरे जयराम के भवानीपुर गांव वार्ड संख्या एक में नारायण सहनी के पुत्र की स्थिति हुई गंभीर । ग्रामीणों ने बताया है कि उक्त व्यक्ति आज सुबह ही महाराष्ट्र के पुणे से घर लौटा था घर लौटने के पूर्व से ही वह बीमार चल रहा था । आज सुबह करीब 3:00 बजे उसके घर आने के बाद ही उसकी तबियत अचानक ज्यादा बिगड़ गई है। स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक से उसका इलाज करवाया गया है । लेकिन स्थिति के गंभीर होने की सूचना प्राप्त हुई है।
इसी भवानीपुर गांव के वार्ड संख्या एक में ही उमेश महतो के परिवार में भी उनके पुत्र एवं पुत्रवधूओं के भी महाराष्ट्र से करीब 04 दिन पूर्व घर लौटने के बाद से ही तबीयत खराब है। उक्त परिवार भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहा है । जिस कारण लोगों में एवं दहशत व्याप्त है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा यशवंत कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।