सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 ) । जहां पूरा देश कोरोना के भय से लोग भयभीत है। वहीं इंडियन लॉफिंग बुद्धा नागेश्वर दास डेली फेसबुक लाईव के जरिए पूरे देश को हँसा रहें हैं। लॉफिंगबुद्धा से जब हमारे संवाददाता ने बात किया तो उन्होंने बताया कि इस कोरोना जैसे वायरल से लड़ने के लिए हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम बहुत मजबूत होनी चाहिए।रोग प्रतिरोधक क्षमता भी ठीक होनी चाहिए। जब इंसान खुलकर हँसता है तो यह दोनों ही स्ट्रॉन्ग होते है। साथ ही अवसाद से भी मुक्ति मिलती है।
इस नाते हमनें सोशल मीडिया के जरिए लोगों को हँसी का मंत्र देना शुरू किया।जिसका परिणाम यह हुआ कि आज हजारों लोग देश के हर कोने से हमसे जुड़कर खूब ठहाके लगा रहे हैं ।और अपना टेंशन मिटा कर अपने आप को हल्का व तरो ताज़ा महसूस कर रहे हैं।लॉफिंगबुद्धा नागेश्वर दास ने यह भी बताया कि जबतक लॉक डाउन की स्तिथि अपने देश में रहेगी तबतक हम युहीं अपने घर में रहते हुए देशवासियों को तनावमुक्त करते रहेंगे।हमारे एक घंटे का समय दोपहर 12 - से 1 फेसबुक लाईब पर देने से लोगों का मनोरंजन भी हो जाता है साथ ही सरकार के नियमों का पालन करने की अपील भी हो जाती है।
जिसका अनुसरण लोग कर भी रहें है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma