उजियारपुर के विधायक आलोक कुमार मेहता ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी के निपटने के लिए अपने विधायक निधि से 50,00000 (पचास लाख ) रुपये की अनुशंसा "कोरोना उन्मूलन कोष " में की है ।
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक आलोक कुमार मेहता ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना महामारी के निपटने के लिए अपने विधायक निधि से 50,00000 (पचास लाख ) रुपये की अनुशंसा "कोरोना उन्मूलन कोष " में की है । उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि उक्त 50 लाख की राशि से उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत उजियारपुर तथा दलसिंहसराय प्रखंड के अस्पतालों में वेंटिलेटर लगाने, कोरोना जाँच उपकरण ( PCR Kit) खरीदने एवं साबुन / हैंड वाश, सेनिटाइजर खरीद कर उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र में वितरित करने की अनुशंसा की है । माननीय विधायक ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में सबको पहल व सहयोग करने की जरुरत है । आज पूरे विश्व और देश सहित, पूरा बिहार भी कोरोना वायरस की विपदा से जूझ रहा है। ये समय सेवापथ को चरितार्थ करने का, लोगों का जीवन बचाने के लिए पुरुषार्थ का कण-कण अर्पण करने का। देश की रक्षा, संविधान की रक्षा, अधिकार की रक्षा, ग़रीब की रक्षा और जीवन की रक्षा राष्ट्रीय जनता दल के मूल कर्तव्यों में निहित है। आज हर जीवन की रक्षा का दायित्व हमें मुस्तैदी के साथ निभाना है। नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव के कुशल मार्गदर्शन में हमें मानव सेवा का प्रण हर विषम परिस्थिति में क्रियान्वित करके दिखाना है। राजद विधायक ने कहा कि इस विषम लड़ाई में मानवीय धर्म का पालन कर जनता की कसौटी पर खरा उतरना है । उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हम सब मिलकर इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने में सफल होंगे। माननीय विधायक के इस पुनीत पहल पर हर्ष व्यक्त करते हुए राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, पूर्व जिला पार्षद प्रभु नारायण राय, वरीय राजद नेता नन्द किशोर महतो, देवेन्द्र सिंह, चन्दन प्रसाद, मोo परवेज आलम, प्रमोद राय, मोo जाबिर हुसैन, राजीव सर्राफ, बबलू राही, सोनू सिंह, महेन्द्र राय, सुरेन्द्र राय, राकेश कुमार राय, राज दीपक, अशोक सिंह, शशि रंजन कुमार, कामिनी देवी, हेमलता देवी, मंजू देवी, पूर्व मुखिया राजेन्द्र सिंह, मुखिया जागेश्वर बैठा, सरपंच सियाशरण पासवान, राजद नेता अशोक कुमार कुशवाहा, बबलू यादव, नीतीश कुमार, डॉo रामपुकार कुशवाहा, महेश राय, निरंजन राय, मोo दाऊद, रामप्रवेश सिंह, अजब लाल सदा, अर्जुन राउत, मनीष कुमार, मोo नसीम आदि ने माननीय विधायक को धन्यवाद् व आभार प्रकट किया है । उपरोक्त आशय की जानकारी जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दिया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma