अपराध के खबरें

कोरोना वायरस के कहर से बचाव को लेकर लगाऐ गए लॉक डाउन के वजह से जनमानस को किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, इसके लिए खगड़िया राजद जिलाध्यक्ष ने अपने जिला पदाधिकारियों का मोबाईल हेल्प नं० जारी किया है


राजेश कुमार वर्मा 

खगड़िया, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 मार्च,20 ) । नोवेल कोरोना वायरस के कहर से बचाव के लिए जनमानस के हितों को देखते हुऐ 
जिला राष्ट्रीय जनता दल खगड़िया जिला अध्यक्ष एवं अपने सभी कार्यरत प्रखंड प्रभारी का नाम एवं मोबाइल नंबर जारी कर आम आवाम को सूचित कर रहा है कि किसी भी तरह का कठिनाई हो चाहे संदेहास्पद संक्रमित का मामला हो, हॉस्पिटल से जुड़ा सवाल हो, यदि कोई गरीब भूख से मर रहा हो, खाद्यान्न का कालाबाजारी का मामला हो अन्यथा किसी परिवार का सदस्य बाहर प्रदेशों में कमाने गया है और और लॉक डॉन के कारण बाहर फंस गया है । वहां खाद्यान्न के अभाव में भूख से पीड़ित है तो पीड़ित परिवार उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क इसकी सूचना देने का कष्ट करें और प्रखंड प्रभारी से भी अनुरोध है कि इसकी सूचना शीघ्र जिला प्रदेश के पदाधिकारियों एवं बिहार सरकार के हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना दें ताकि पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान किया जा सके । 
खगड़िया राजद जिलाध्यक्ष - कुमार रंजन (पप्पू): 9835633101, प्रधान महासचिव - नंदलाल मंडल -7979700449, खगड़िया : विवेकानंद यादव 7004858226, प्रकाश राम- 7549924364, गोगरी - कैलाश चन्द्र यादव 7004931001, मनोज निषाद - 7004599400, अमरेंद्र प्रसाद - 9431035339, शाहबाज आलम - 6205857255, बैलदौर - अभिराम यादव 
79003530798, धनंजय यादव - 8987360132, अलौली - हरिनन्दन यादव- 9934880280, संजय कुशवाहा - 9934286212, गजेन्द्र मंडल-8877629937, चौथम - रंजू साहनी-9006071744, परवत्ता - मो• मोबारक राईन 9973422363, अखिलेश यादव-8989864503 :
   इसके साथ बिहार सरकार का हेल्पलाइन नंबर --- 9973904536
एवं श्री सुधीर कुमार अपर सचिव श्रम संसाधन विभाग का मोबाइल नंबर
9476191436, जिलाधिकारी खगड़िया- 9473191420 पर भी सूचना देने का कष्ट करेंगे ।
  उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सभी पत्रकारों को कुमार रंजन उर्फ पप्पू, जिलाध्यक्ष-राष्ट्रीय जनता दल, खगड़िया के द्वारा दिया गया । वहीं मिथिला हिन्दी न्यूज बिहार कार्यालय को प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल के द्वारा वाट्सएप माध्यम से दिया गया है ।
 । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live