अपराध के खबरें

पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के तहत संचालित निशुल्क शिक्षा केंद्र दलित वस्ती उत्तरी दहियावां टोला छपरा में गुलाल उत्सव सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया


होली के गुलाल उत्सव में पारंपरिक गीतों पर झूम उठे बच्चे से लेकर नौजवान 

राजीव रंजन कुमार

सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 मार्च,20 ) । सारण जिले के युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के द्वारा मुहिम पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के तहत संचालित निशुल्क शिक्षा केंद्र दलित वस्ती उत्तरी दहियावां टोला छपरा में गुलाल उत्सव सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें होली के परंपरिक गीत जैसे बाबा हरिहर नाथ ,होली खेले रघुवीरा अवध में, बांग्ला पर उड़ेला गुलाल, की प्रस्तुति लोक गायक मनोज बिहारी एवं नाल वादक संदीप जी के द्वारा जैसे ही प्रस्तुत किया गया।वहां उपस्थित बच्चे बूढ़े और नौजवान सभी झूमने लगे सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं और बधाइयां दी। वहीं लोगों से यह अपील भी की गई कि होली पर्व आप में प्राकृतिक रंगों और गुलाल का प्रयोग इस्तेमाल करें और सुरक्षित होली पर्व मनाएं।इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव सचिव रंजीत कुमार कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार मकेशर पंडित रचना पर्वत, संजीव चौधरी, स्नेहा पांडे ,रितु रश्मि मीना कुमारी, संजू कुमारी गिनी कुमारी, रिम्मी कुमारी, शिखा वर्मा सोनी कुमारी ट्विंकल कुमारी सत्यानंद यादव सौरभ कुमार महावीर प्रसाद गजेंद्र कुमार राजेश यादव अविनाश गिरी रूपेश कुमार निषाद राहुल कुमार रंजन यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live