समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 31 मार्च,20 ) । व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश संग अधिवक्ताओं ने गरीबों के बीच भोजन का पैकेट किया वितरण । जानकारी के अनुसार व्यवहार न्यायालय सहित सिविल कोर्ट कर्मचारी संघ के साथ ही जिला अधिवक्ता संघ ने गरीबों के भोजन हेतू संघ के द्वारा भोजन के पैकेट का प्रबंध कर हॉस्पिटल के समीप एवं सदर अस्पताल के साथ साथ स्टेशन रोड, मालगोदाम चौक, केई इंटर कॉलेज, बलिराम भगत कॉलेज, इत्यादि तमाम जगहों पर गरीब भूखों के बीच भोजन के पैकेट वितरण किया । जिसका नेतृत्व सिविल कोर्ट कर्मचारी के सचिव तारकेश्वर सिंह व्यवहार न्यायालय के न्यायधीश एडीजे नाइन देशमुख साहेब, नाजिर कन्हैया लाभ, कोर्ट मैनेजर समीर कुमार, रवि कुमार दुबे, सुबोध कुमार सिंह, अरविंद शाही रोशन मिश्रा, विद्या के साथ ही समस्त सिविल कोर्ट कर्मचारी के अलावे डीएलएस ए के मो० रफी के साथ ही वकील संघ के सचिव सह अधिवक्ता विमल किशोर राय, रविशंकर चौधरी,वरीय अधिवक्ता विश्वनाथ राय इत्यादि ने गरीबों के बीच पैकेट वितरण किया । वहीं राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने भी गरीबों की सेवा के लिए बढ चढ़ के इस कार्य कर्म में शामिल होकर अपना अपना दैहिक सहयोग दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma