रेट-चार्ट सोशल डिस्टेंस सभी आदेशों की होती है यहाँ पूरा पालन- प्रो रंजन कुमार सिंह
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहागीर के वार्ड 08 में स्थित बहुचर्चित दुकान रूपम किराना एवं जेनरल स्टोर में जिलाधिकारी द्वारा दी गयी सभी नियमों का पालन किया जा रहा है यहाँ ग्राहकों हेतू एक मीटर की दूरी पे गोला बनाया गया है जिसमें खडा होकर ग्राहक अपने बारी आनी की प्रतिक्षा कर दुकान से समान ले पाते हैं ऐसी व्यवस्था कोरोना वायरस के जंग जीतने के लिए किया जा रहा है उक्त जानकारी दुकान के प्रो रंजन कुमार सिहं ने दी जो मृदुभाषी स्वभाव के हैं लगातार समाजिक काम में अपनी तत्परता बढ चढ के दिखाते रहते हैं वहीं उजियारपुर वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने ऐसी व्यवस्था की सराहना की व पूरे उजियारपुर के किराना स्टोर मालिकों से ऐसी व्यवस्था बनाने की अपील की तब ही हमलोग जीतेंगे और कोरोना हारेगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma