समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 मार्च,20 ) । जिले के शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर समस्तीपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में होने वाले कार्यक्रमों, विशेष शिविर व नियमित कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं 23 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020, लखनऊ (12 - 16 जनवरी 2020) में दलनायक के रूप में बिहार का नेतृत्व करने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के एन०एस०एस० कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ० लक्ष्मण यादव को अध्यक्ष, जिला परिषद, समस्तीपुर श्रीमती प्रेमलता के द्वारा आवासीय परिसर कार्यालय, डाक बंगला, जिला परिषद, समस्तीपुर में विगत 06 मार्च 2020 को प्रशस्ति- पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही ईनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्होंने एन०एस०एस० इकाई, जी०एम०आर०डी० कॉलेज, मोहनपुर के समस्त स्वयंसेवकों को निरंतर आगे बढ़ते रहने व सामाजिक उत्थान हेतु क्रियाकलापों को जन जागरूकता का रूप देने की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय परिवार के प्रधानाचार्य डॉ० घनश्याम राय, प्रो० रामागार प्रसाद राय ,डॉ०संतोष कुमार,प्रो० दिनेश प्रसाद, प्रो० सर्यप्रताप, डॉ० संजीत लाल, डॉ ० आफसा बानो, डॉ० प्रत्युत्मा, डॉ० स्वाति राय, डॉ०अनिल कुमार कर्ण, डॉ० उदय कुमार शिक्षकेतर कर्मचारियों में श्री दीनानाथ साहू, रत्नेश कुमार सिंह,रामदयाल राय,युगल किशोर, सीमांत कुमार, राजेश कुमार नंदन, अशेश्वर राय, वीरेंद्र कुमार यादव,चंदन,रुदल राय, विष्णुधारी छात्र संघ अध्यक्ष छात्रधारी कुमार एवं छात्र अजय, पिंटू, आदित्य अमन, नेहा निखिल कुमार, छात्र संघ परिवाार से छोटू कुमार साजन कुमार इत्यादि ने दिया बधाई । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।