अपराध के खबरें

कई वर्षों से फरार चल रहे पत्थर खदान मैनेजर हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल


 गुप्त सूचना के आधार पर पहलवान मोड़ से हुई गिरफ्तारी

आलोक वर्मा

गोविंदपुर/नवादा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 मार्च,20 ) । नवादा जिलान्तर्गत गोविंदपुर थाना क्षेत्र  के सुघड़ी स्थित पहलवान मोड़ से बुधवार को
 विगत 17 वर्षों से कई कांडों में संलिप्त फरार आरोपित नक्सली अवधेश यादव जेठसारी निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया है बताया गया है कि सशस्त्र सीमा बल 29 वी वाहिनी के कमांडेड श्री राजेश कुमार के निर्देशानुसार फतेहपुर कैंप के सहायक कमांडेंट श्री रामवीर कुमार एवं कैम्प टीम के एस एस बी जवान व स्थानीय थाना के थाना अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद सभी के सहयोग से टीम बनाकर गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित नक्सली अवधेश यादव पिता स्वर्गीय चमारी यादव को गिरफ्तार किया गया है घटना के संबंध में और भी बताया गया कि गिरफ्तार नक्सली विगत 17 वर्षों से कई कांडों में संलिप्त जो कांड संख्या 132/ 03 दिनांक 20 दिसंबर 2003 रजौली थाना से फरार चल रहा था जिस पर धारा 147 148 149 364 392 302 आईपीसी तथा 17 सी एल सत्रह सीएल एक्ट के तहत केस दर्ज है जिसका मामला रजौली थाना अंतर्गत पन्ना पत्थर खदान के मैनेजर अरुण कुमार दुबे को अपरहण कर उसे हत्या करने के मामले से संबंधित है वही गिरफ्तार नक्सली पूर्व में चरखी पहाड़ी के पास पुलिस जीप को आईडी से उड़ाने के संलिप्तता में गोविंदपुर थाना में भी कांड संख्या 09/ 03 के तहत केस दर्ज है वही थाना अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली को आगे कि कार्रवाई के लिए नवादा भेज दिया गया।
खास बात तो यह है कि गोविंदपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र राम को 15 अप्रैल 2003 को नक्सलियों हमले में शहीद हो गया था उस थाना प्रभारी सहीद शैलेन्द्र राम का बेटा चंदन कुमार अभी गोविंदपुर थाना में जिला पुलिस के पद पर तैनात हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा आलोक वर्मा की रिपोर्ट को सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live