कटिहार, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मार्च,20 ) । लोग कहते हैं कि हौसले बुलंद कर रास्तों पे चल दे… तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा, बढ़ कर अकेला तू पहल कर देखकर तुझको… काफिला खुद बन जायेगा। यह बात बिल्कुल सच कर दिखाया है कटिहार जिले के सोनु खान जकी ने, इनके अंदर शुरू से ही समाज सेवा भावना होने के कारण अपनी पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा करना शुरू क्या फलका प्रखंड के सालेहपुर निवासी हैं इन्हें पूर्व में भी कई तरह के प्रमाण पत्र तथा अवार्ड से सम्मानित क्या गया है त्योहारों में गरीबों के बीच मिठाइयां एवं कपड़ों का वितरण करना साथ ही साथ समाज के प्रति इनका काफी लगाव है। कई तरह के सामाजिक कार्यों की गतिविधि को देखते हुए इनका चयन बिहार झारखंड गोल्डन अवार्ड के लिए हुआ जिन्होंने अपने क्षेत्र में गरीबों की मदद करना हो चाहे अन्य सोशल कार्य में इनका अहम भुमीका रहा ईस कार्य से प्रभावित होकर प्रत्येक न्यूज़ ने बिहार झारखंड गोल्डन अवार्ड से सम्मनित क्या गया सोनु खान जकी ने बिहार झारखंड गोल्डन अवार्ड पाकर सालेहपुर का मान बढ़ाया है। जिसे सुनकर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस महोत्सव में बिहार झारखंड से अनेकानेक महान विद्वानों, प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोग मौजूद थे इस खबर को सुनकर उनके साथी एवं अनेकानेक पदाधिकारियों ने सोनु खान जकी को बधाइयां दी है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जग्रनाथ दास की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।