अपराध के खबरें

मानसी थाना क्षेत्र बना अपराधियों का जोन दिन-दहाड़े अपराधियों ने एक युवक से हथियार के बल पर तीस हजार रुपये एवं सोना का चेन छिनकर हुआ चंपत



घटनापरांत तत्काल शिनाख्त पर घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया घटना स्थल से मोटरसाइकिल किया जब्त

शमशेर बहादुर की रिपोर्ट

खगड़िया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 30 मार्च,20 )। खगड़िया जिलान्तर्गत मानसी थाना क्षेत्र के चकहुसैनी  कॉलनी के रेलवे गली के पास दिन-दहाड़े अपराधीयों ने एक युवक से हथियार के बल पर तीस हजार रुपये एवं सोना का चेन छिनकर हुआ चंपत। घटना करीब तीन बजे की है मानसी एकनिया निवासी पंकज कुमार अपने ससुराल मुगेंर झौवुआ बहियार से पैदल आ रहा था। तभी गली में घात लगाए अपराधी ने हथियार के बल पर पंकज कुमार से   तीस हजार रूपया  और सोने का चेन छीन लिया।  घटना के दौरान पंकज और अपराधी में  काफी संघर्ष हुआ। लेकिन हथियार के सामने वेवस होकर  जोर जोर से चिल्लाने से गया। अपराधी भागना चाहा लेकिन पंकज के शोर शराबा करने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग खड़ा हुआ। जहाँ मानसी पुलिस ने मोटरसाइकिल को जप्त कर पीड़ित के शिनाख्त के आधार पर मानसी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है जबकी एक अपराधी अब भी पुलिस के पकड़ से बाहर है। इधर पीड़ित पंकज  कुमार ने बताया की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी धर्मचक गाँव के विजय सिंह का पुत्र हंसराज कुमार (चिप्पा) था,और एक अपराधी राजाजान गाँव के छतरी यादव का पूत्र अंग्रेज यादव है । जहाँ पुलिस ने कुछ ही घंटे के अंदर अंग्रेज यादव को राजाजान से धर-दबोचा। वहीँ अपराधी अंग्रेज यादव ने अपना जुर्म  कबुुल लिया ।वहींं फरार अपराधी हंसराज कुमार को पकड़ने को लेकर अभियान तेज कर दिया है । इधर अंग्रेज यादव को गिरफ्तारी के बाद अपराधी हंसराज कुमार घटनास्थल पर छोर कर भागे मोटरसाइकिल देखने आ रहा था।जहाँ  पुर्व से तैनात चौकीदार की नजर पड़ते ही अपराधी को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े ।  अपराधी फिर चौकीदार छट्ठू राम  को चकमा देकर फरार हो गया ।इधर पीड़ित के आवेदन पर मानसी थाना में  अपराधी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live