समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार अमदीपुर धमौन गांव में दहेज के लिए एक नवविवाहित की हत्या कर दिया गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के कुरशाहा निवासी अशोक राय ने अपनी 20 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी की सादी पटोरी थाना क्षेत्र के अमदीपुर धमौन निवासी रविंद्र राय के पुत्र नीरज के साथ धूमधाम से किया था। शादी के कुछ महीने बाद ससुराल वाले ने दहेज को लेकर वार वार मृतिका के माता-पिता को परशान करने लगा था। मृतिका द्वारा विरोध किए जाने पर उसके साथ मारपीट भी करता था जिसकी सूचना मृतिका ने पूर्व में अपने माता पिता को भी देती रही रविवार की सुबह किसी ने मृतिका के पिता को मोबाइल द्वारा बेटी की मौत हो जाने की सूचना दी सूचना मिलने पर मृतिका के परिजनों व रिश्तेदारों ने अमदीपुर धमौन पहुंचा तो देखा कि घर पर ताला लटका हुआ था एवं घर के सभी लोग फरार थे । सूचना मिलने पर पहुंचे पटोरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित अमित कुमार यादव की रिपोर्ट ।