छपरा/सारण,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 ) । जिले के जब पूरी दुनिया संक्रामक महामारी कोरोना के प्रकोप के काऱण दहशक में है,ऐसी मुसीबत की घड़ी में सारण जिले के बसाढ़ी गाँव के युवा रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सारण के सदस्य चंदन कुमार पंडित अपने गाँवो के दलित वस्ती में जाके लोगो को जागरूक कर रहे है तथा उनको साबुन से हाथ धुलवा सेनेटाइज कर रहे है,साथ ही लोगो को घर में ही रहने,एक मीटर की दूरी से बात करने व भीड़-भाड़ जगह पर जाने से परहेज करने आदि का सलाह दे रहे है।वहीं चंदन कुमार पंडित ने बताया कि वह पूरे गाँव वासियों(बसाढ़ी और लोहड़ी) से घर घर जाके आग्रह कर रहे है कि कोई भी इंसान घरों से बाहर न निकले।जहां रेड क्रॉस सोसाइटी के युवा जिला सचिव अमन राज ने बताया की चंदन का कार्य काफी सराहनीय है।बहुत ही कम समय मे प्रशिक्षित ये स्वयंसेवक अपनी साहस का परिचय दे रहे है,जो गाँव वालों में चर्चा का एक विषय बना हुआ है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पन्नालाल कुमार/राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma