समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 ) । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को देखते हुए राहत पैकेज की सरकारी घोषणा हुई हैं । लेकिन बिहार में लाखो गरीब लोग आज भी राशन कार्ड से वंचित है । उनको आधार कार्ड के आधार पर राहत सामग्री दिया जाय। बहुत ऐसे परिवार हैं जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके लिए सरकार को वैकल्पिक व्यस्वथा करने की जरुरत है l जिला राजद महासचिव रविन्द्र कुमार रवि ने कहा है कि बिहार के उन नागरिकों को जो दिहाड़ी मजदूर,ऑटो रिक्शा चलाने वाले, सड़क पर दुकान चलाने वाले, सड़क पर खाना बेचने वाले, रेड लाइट पर समान बेचने वाले,चौका बर्तन दाई का काम करने वाली आदि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है वैसे लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए आधार कार्ड के आधार पर कम से कम एक माह का राशन उपलब्ध होनी चाहिए ऐसा होने से एक बहुत बड़ी आबादी भुखमरी के शिकार से बचेगी । राजद महासचिव ने सरकार से मांग किया कि वैसे गरीब गुरबा को भी राशन उपलब्ध कराया जाए जिनके पास राशन कार्ड नहीं है आधार कार्ड के आधार पर राशन मुहैया कराया जाना चाहिए । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma