अपराध के खबरें

बिहार के मुख्यमंत्री की संवेदना खत्म हो गयी है, तभी तो संवेदनहीनता के कारण उन्हें बिहार के लाखों बच्चे एवं शिक्षकों की कोई चिन्ता नहीं : पंकज कुमार वर्मा


नियोजित शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन बीआरसी पर 26वें दिन भी रहा जारी 

सुमन सौरभ सिन्हा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिलान्तर्गत ताजपुर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन बीआरसी पर 26वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान 13 मार्च 2020 को प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी सैंकड़ों शिक्षकों ने हड़ताल में डटे रहकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की संवेदना खत्म हो गयी है, तभी तो संवेदनहीनता के कारण उन्हें बिहार के लाखों बच्चे एवं शिक्षकों की कोई चिन्ता नहीं। वे कुंभकर्णी निंद्रा में सोये पड़े है, और बच्चे सड़कों पर भटक २हे हैं। इन्हें न तो शिक्षा से कोई सरोकार है और न ही बच्चों से। ये सिर्फ लोगों को गुमराह कर वोट की राजनीति करते हैं। पर जनता शिक्षकों के साथ है, यदि समय रहते हड़ताल समाप्त नहीं कराया गया तो बिहार की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी, और गद्दी से उतारने का काम करेगी। वहीं सभा का संचालन कर २हे अशोक पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को शिक्षकों की उपेक्षा बहुत महंगी पड़ेगी। शिक्षक समाज के बुद्विजीवी वर्ग हैं, आम जनता के बीच लोकप्रिय हैं इसलिए सरकार अविलम्ब हमारी न्यायोचित माँगों को मानते हुए हड़ताल समाप्त करवाए और विद्यालय में पठन-पाठन शुरु क२वाए । सभा को शब्बीर आलम, अनिल कुमार चौधरी, सुजीत कुमार , पवन कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, गणेश कुमार, मो० मुन्ना, जीवछ राम, सिद्धार्थ शंकर वर्मा, सालेहीन अहमद, इफ्तेखार आलम, अबु सलाम, लाल बाबू राय, राम प्रसाद राम , राजेश कुमार, मुकेश कुमार राम, कुमारी पूनम, ममता कुमारी, पुनम कुमारी, कुमारी नूतन, सुलेखा कुमारी, रेणुका कुमारी, रूही तबस्सुम, नसरत जबीं, सविता कुमारी आदि शिक्षक नेताओं ने संबोधित किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट सम्प्रेषित ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live