आपदा राहत केन्द्र में निर्धनों एंव बेसहारों के लिए जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविर संचालित किया गया
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 29 मार्च,20 ) । समस्तीपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर रोसरा अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के कहर के कारण लगाए गए लॉक डाउन के वजह से अनुमंडल क्षेत्र में फंसे हुऐ निर्धन, बेसहारा लोगों के लिए कोरोना वायरस- लॉक डॉउन में COVID-19 आपदा राहत केंद्र +2 रोसड़ा हाई स्कूल रोसरा, रुसेरा घाट स्टेशन के निकट लॉक डॉउन अवधि में फँसे हुए बेसहारा एवं निराश्रितों के लिए निःशुल्क भोजन एवं आवासन का व्यवस्था किया है । जिसका नेतृत्व स्वंय रुसेरा अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी करेंगे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा मनीष भोला साहनी की संवाद सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma