समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में नियोजित शिक्षकों का हड़ताल जारी
आलोक वर्मा/सुनील कुमार
नवादा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च,20 ) । समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में नियोजित शिक्षकों का हड़ताल जारी है। नियोजित शिक्षकों ने मैट्रिक परीक्षा समेत कई शिक्षण कार्यों को करने से इनकार करते हुए अपने हड़ताल को जारी रखे हुए है। वहीं सरकार द्वारा भी इनपर कार्रवाई जारी है। इधर आज नवादा जिले के हड़ताली शिक्षकों ने हिसुआ विधानसभा के स्थानीय विधायक अनिल सिंह के आवास पर धरना का आयोजन किया है। इस धरना में पूरे जिले के हिसुआ, नरहट औऱ मेसकौर से सैकड़ों शिक्षक शामिल हुए है।
धरना पर बैठे शिक्षकों में शिक्षक जितेंद्र कुमार का कहना है कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। वेतनधारी शिक्षकों की तरह उनसे सभी काम लिया जाता है। लेकिन समान काम के बदले उन्हें समान वेतन और अन्य लाभ नहीं दिये जा रहे है। शिक्षकों ने बताया कि अपनी मांग को लेकर उनलोगों ने आज सत्ताधारी दल के विधायक के आवास पर धरना का आयोजन किया है। वे आज अपनी मांगों का ज्ञापन विधायक को सौंपेंगे। वहीं इनलोगों ने कहा कि सरकार जबतक उनकी मांग को पूरा नहीं करती है तबतक उनका ह़ड़ताल जारी रहेगा। हड़ताली शिक्षकों ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि आज हमपर कार्रवाई की जा रही। यदि ऐसा ही जारी रहा तो हमलोग भी बता देंगे की सरकार पर एफआईआर और उसका निलंबन कैसे होता है। बता दें की यह कार्यक्रम जिले अन्य विधायकों के आवास पर भी किया गया है । बता दें की आज पटना में भी हड़ताली शिक्षकों द्वारा ऐसा ही प्रदर्शन किया गया। हड़ताली शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सुबह डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के आवास का घेराव किया था। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित आलोक वर्मा/सुनील कुमार हिसुआ नवादा की रिपोर्ट ।